ऍअरो मॉडलिंग


 

 

ऍअरो मॉडलिंग एक सर्वश्रेष्ठ हॉबी है जो विश्वभर में सभी आयु और व्यवसाय के लोगों में काफी लोकप्रिय है। अनेक पायलटों व एअरोनॉटिक व इंजीनियरों के इस व्यवसाय में आने का एक प्रेरणा बिन्दु रहा है। ''यह एक ऐसी हॉबी है जिसमें केडेट असली विमान के मॉडल की संरचना तैयार करता है, जिसमें लोग बैठ पाने में समर्थ नहीं होते और जो खेलकूद प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल में आता है।''

 

राष्ट्रीय बाल भवन में ऍअरो मॉडलिंग की शुरुआत क्यों की गई ?

राष्ट्रीय बाल भवन गतिविधि में ऍअरो-मॉडलिंग की शुरुआत का उद्देश्य हमारे देश के युवाओं में वैज्ञानिकी की दिशा में अभिरुचि बढ़ाना है। यदि सही परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो यह सभी के लिए अत्यधिक रोमांचकारी हो सकता है। अपने हाथ से मॉडल का निर्माण करने से कोई भी उड़ान के विभिन्न सिद्धांतों तथा विनिर्माण की दिक्कतों को समझ सकता है।

ऍअरो-मॉडलिंग की शुरुआत कब हुई ?


असली विमान के इतिहास से कहीं पहले ऍअरो-मॉडलिंग का इतिहास जाता है। इसकी शुरुआत डा. थामस द्वारा उन्नसवीं शताब्दी में की गई थी , जिन्होंने सतही समतल स्थान की तुलना में हवाई क्षेत्र में वजन की ढुलाई की खोजन की थी।

 

- सर जार्ज फैले ने 1796 में हेलीकाप्टर मॉडल तैयार किया था।

- जॉन स्ट्रिंगफैलो ने 1842 में स्प्रिंग से चलने वाला एक मॉडल तैयार किया।

- अलफोंज पेनाल्ड ने टेल सर्फेस तथा झुकाव के साथ पंखुड़िया वाले एक मॉडल का आविष्कार किया।

- 1918 में प्रोफेसर लेंगली ने एक पेट्रोल चालित मॉडल का निर्माण किया जिसे ऍअरोड्रोन नाम की संज्ञा दी गई। इससे ऍअरो-मॉडलिंग के क्षेत्र में क्रांति आ गई क्योंकि अब तक एक आदर्श शक्तिशाली और काफी छोटा संयंत्र उपलब्ध था जिसे ऍअरो-मॉडलों में इस्तेमाल किया जाता है।

ऍअरो मॉडलिंग के लाभ

 

- छात्रों को पायलट , ऍअरो-मॉडलर तथा वैज्ञानिक बनने के लिए प्रोत्साहित करना।

- उन्हें अपनी हॉबियों को सफल कैरियर में बदलना सिखाना।

- हमें सभी प्रकार की ऍअरो-मॉडलिंग का अग्रणी विनिर्माता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने और ऍअरो-मॉडलिंग के शो आयोजित करने की योग्यता हासिल है।

- हम स्कूली शिक्षा में विमान संबंधी ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ विमानन और सम्द्ध क्षेत्र में परामर्शदायी सेवायें प्रदान कर रहे हैं।

- उड़ान भरने के साहसिक अनुभव और फलाईंग के रोमांच के साथ आपके सपनों को हकीकत में बदलने का अवसर प्रदान करना।

- मॉडल/उपकरण के चयन में नवागन्तुक छात्रों को हॉबी में सहायता प्रदान करना तथा फलार्इंग प्रशिक्षण मुहैयया कराना।

- मॉडल ऍअर क्राफट सिद्धांत और निर्माण को प्रोत्साहित करना व अनुसंधान में मदद करना।

- संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ऍअरो-मॉडलिंग हॉबी में मदद , विकास में सहायता प्रदान करना।