पेंटिंग  mark

Painting activity bal bhavan

 

 

पेंटिंग किसी सतह पर रंग, पेंट और पिगमेन्ट अथवा किसी अन्य रीति के प्रयोग की विद्या है। कला की इस प्रक्रिया में आम तौर से किसी बु्रश से सतह पर आकृति बनाई जाती है, किंतु अन्य उपस्कर जैसे चाकू, स्पांज और एयरबु्रशों का प्रयोग किया जा सकता है। पेंटिंग किसी सतह पर अपनी कल्पना को अभिव्यक्ति करने की विद्या है। राष्ट्रीय बाल भवन बच्चों के लिए पेंटिंग गतिविधियों का संचालन करता है, जहां बच्चे अनुभव के आधार पेंटिंग सीख सकते हैं। राष्ट्रीय बाल भवन बच्चों के लिए समय-समय पर पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन करता है।