राष्ट्रीय बाल भवन में आपका स्वागत है।
राष्ट्रीय बाल भवन एक ऐसा संस्थान है जो बच्चों को उनकी आयु, रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनके लिए विविध कार्यकलापों के आयोजन द्वारा विविध अवसर तथा विचार विमर्ष करने, सृजन करने तथा प्रदर्षन के लिए साझा मंच उपलब्ध करवाकर उनकी सृजनात्मक प्रतिभा को तराषता है। यह बच्चों को किसी भी तनाव या दबाव से मुक्त, नर्इ चीजें सीखने के लिए असीमित अवसरों सहित निर्बाधउन्मुक्त वातावरण उपलब्ध कराता है।
यह संस्थान नर्इ दिल्ली में आर्इ.टी.ओ के पास कोटला रोड़ पर सिथत है तथा 5-16 वर्श के बच्चों के लिए यहां कार्यकलाप उपलब्ध हैं। बाल भवन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक स्वायŸा संस्थान है। यहाँ रविवार, सोमवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाष रहता हैं। इसकी समयावधि प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक है।