काष्ठ कला

Wood Work Activity

 

 

काष्ठ कला का शगल आनन्ददायी होता है, जो बच्चों में सृजनात्मकता को विकसित करने में मददगार होता है। बच्चे औज़ार के जरिए लकड़ी को काटकर उसे आकार प्रदान करते हैं। बच्चे लकड़ी की छोटी-छोटी वस्तुएं बनाकर आनन्द प्राप्त करते हैं। राष्ट्रीय बाल भवन अनुभवी अनुदेशकों के माध्यम से काष्ठ-शिल्प सीखने के लिए बच्चों के लिए नियमित गतिविधि / कार्यक्रम का आयोजन करता है।

राष्ट्रीय बाल भवन में नियमित काष्ठ कला गतिविधि का संचालन अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा कराया जाता है।