सूर्या संग्रहालय


Surya Museum

सूर्या :

वर्ष 1996-97 में स्थापित की गई सूर्या गैलरी विश्व में अपनी किस्म की इकलौती प्रदर्शनी है। इसमें ‘सूर्य’ को न केवल भारतीय संस्कृति के सन्दर्भ में दर्शाया गया है, अपितु ‘सूर्य’ की संकल्पना अन्य देशों/संस्कृतियों को भी अपने कलेवर में समेटे है, जहां इसे महिमामंडित किया गया है, जिनमें इजिप्ट, मेसोपोटेमिया, चीन, ग्रीस आदि शामिल हैं। इस प्रदर्शनी में सूर्य, पृथ्वी तथा सौर प्रणाली की उत्पत्ति पर भी प्रकाश डाला गया है। सूर्य के सम्बंध में वैज्ञानिक पहलुओं अर्थात सूर्यग्रहण पड़ने, नाईट्रोजन चक्र प्रकाश पुंज एवं ऊष्मा एवं ऊर्जा के रूप में सूर्य, परछाई पड़ना, रंग-संयोजन आदि को अत्यधिक रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।