कम्प्यूटर्स
यह गतिविधि अत्यधिक लोकप्रिय है और ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्रतिदिन इस ओर आकर्षित हो रहे है। राष्ट्रीय बाल भवन में मूलभूत एवं उन्नत कम्प्यूटर का ज्ञान पाने के लिए नवीनतम कम्प्यूटर उपलब्ध है। सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग तथा इसके इर्द-गिर्द चल रहे घटनाक्रम से सम्बंधित मुद्दों पर बच्चों के साथ अंतरंग वार्ता करने के लिए साफ्टवेयर कम्पनियों के विशेषज्ञों को भी आमन्त्रित किया जाता है। इस अनुभाग में कम्प्यूटर विषय पर अनेक सार्थक एवं नवोन्मेषी कार्यशालायें एवं संगोष्ठियों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय बाल भवन ने कुछेक राज्य बाल भवनों को भी कम्प्यूटरों की आपूर्ति की गई है, ताकि वे भी कम्प्यूटर से संबंधित गतिविधियां संचालित कर सकें। वयस्कों के लिए भी विशेष अल्प-कालिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाते है।